सोनभद्रः सोनभद्र की हाथीनाला व चोपन पुलिस और पशु तस्करों के बीच रात में गश्त के दौरान मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सोनभद्र पुलिस की स्पेशल टीम भी मौजूद थी. इस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने तीन पशु तस्करों को दबोच लिया है. इनके पास से दो देसी तमंचे, चार कारतूस, तीन मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी और 5120 रुपया नगद बरामद किए गए हैं. घायल पशु तस्करों को सीएचसी में भर्ती कराया गाय है.
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि हाथीनाला और चोपन पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय तस्कर मो. आलम अंसारी को शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से 20 गोवंश बरामद किए थे. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर सात पशु तस्कर फरार हो गए थे.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार हुए पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान देर रात्रि पुलिस ने चोपन थाना क्षेत्र के चोरपनिया के जंगल में जब अभियान चलाया तो पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पशु तस्करों द्वारा फायर किए जाने के बाद जब पुलिस टीम ने फायर किया तो दो पशु तस्करों यूनुस अंसारी और शफीक अंसारी के पैर में गोली लगी.