सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के अम्मा टोला में मंगलवार सोन नदी में नहाने गए 3 बच्चों सहित एक युवक तेज बहाव में बह गए. जिसमें एक बच्चे को लोगों ने नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस और गोताखोरों ने तीन अन्य की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन, अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर चोपन थाना क्षेत्र के अम्माटोला निवासी अशोक मौर्या के घर उनका दामाद दीपक (24) घूमने आया था. दीपक मंगलवार दोपहर अन्य 5 बच्चों के सात सोन नदी में नहाने गया था. जहां दो लोग नदी के किनारे नहा रहे थे. वहीं, शिवारी कुमारी (6) समेत 4 लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी के अंदर नहाने के लिए उतर गए. लेकिन, चारों ही अचानक गहरे पानी में चले गए. जिसमें नदी के तेज बहाव में आशीष कुमार (13), दीपक(24), रोहित (10) और शिवानी कुमारी (6) बह गए. वहीं, एक किलो मीटर तक बहने के बाद रोहित नदी के दूसरे किनारे पर जा पहुंचा, जो जैसे-तैसे कोशिश करते हुए बालू के सहारे नदी से सुरक्षित बाहर निकल आया. जबकि बाकी तीन लापता हो गए. नदी में बहने वाली शिवानी झारखण्ड के गढ़वा की निवासी थी, जो दो दिन पहले ही अम्माटोला में अपनी मौसी के घर घूमने के लिए आई थी.