उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोन नदी में नहाते समय दो बच्चे समेत 3 लोग डूबे, एक को बचाया गया, तलाश जारी - 4 children drowned in river in Sonbhadra

सोनभद्र की (Son River in Sonbhadra) में सोन नदी में नहाने गए 4 लोग डूब (4 people drowned in Son river) गए. जिसमें एक बच्चा बालू के सहाने नदी के किनारे लग गया. वहीं, अन्य तीन की तलाश जारी है.

सोन नदी में नहाने गए 3 बच्चों सहित एक युवक डूबा
सोन नदी में नहाने गए 3 बच्चों सहित एक युवक डूबा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:56 PM IST

नदी में डूबे बच्चों की तलाश करती टीम

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के अम्मा टोला में मंगलवार सोन नदी में नहाने गए 3 बच्चों सहित एक युवक तेज बहाव में बह गए. जिसमें एक बच्चे को लोगों ने नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस और गोताखोरों ने तीन अन्य की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन, अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल सका है.

नदी में बच्चों के डूबने की खबर पर पहुंचे ग्रामीण


जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर चोपन थाना क्षेत्र के अम्माटोला निवासी अशोक मौर्या के घर उनका दामाद दीपक (24) घूमने आया था. दीपक मंगलवार दोपहर अन्य 5 बच्चों के सात सोन नदी में नहाने गया था. जहां दो लोग नदी के किनारे नहा रहे थे. वहीं, शिवारी कुमारी (6) समेत 4 लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी के अंदर नहाने के लिए उतर गए. लेकिन, चारों ही अचानक गहरे पानी में चले गए. जिसमें नदी के तेज बहाव में आशीष कुमार (13), दीपक(24), रोहित (10) और शिवानी कुमारी (6) बह गए. वहीं, एक किलो मीटर तक बहने के बाद रोहित नदी के दूसरे किनारे पर जा पहुंचा, जो जैसे-तैसे कोशिश करते हुए बालू के सहारे नदी से सुरक्षित बाहर निकल आया. जबकि बाकी तीन लापता हो गए. नदी में बहने वाली शिवानी झारखण्ड के गढ़वा की निवासी थी, जो दो दिन पहले ही अम्माटोला में अपनी मौसी के घर घूमने के लिए आई थी.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और गोताखोर नाव के सहारे नदी में बहे लोगों की तलाश में लग गए. सूचना पाकर चोपन थाना की पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंच गई है. वहीं, मौके पर पहुंचे सीओ सदर संजीव कटियार ने गोताखोरों को बुलाकर डूबे लोगों की तलाश में लगाया है. इस मामले में सीओ संजीव कटियार ने बताया नदी में बहने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य है. नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. एक बच्चों के बचाया गया है. बाकी तीन की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: सोन नदी में नहाने गए पांच दोस्त डूबे, ग्रामीणों ने चार को बचाया, एक की तलाश जारी

यह भी पढ़ें: पूजा करने आए 6 दोस्त यमुना नदी में डूबे, 4 लापता

Last Updated : Oct 31, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details