सोनभद्रः पिपरी थाना क्षेत्र के बेलवादह गांव में ससुर द्वारा कुल्हाड़ी से दामाद की हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार अपने सामने बेटी की पिटाई होता देखकर ससुर ने कुल्हाड़ी से अपने दामाद पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान दामाद की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिपरी थाना क्षेत्र के बेलवादह गांव में एक ससुर द्वारा अपने ही दामाद की कुल्हाड़ी से मारकर जान लेने की घटना प्रकाश में आई है. जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के कड़िया गांव निवासी श्यामप्यारे बैगा (40) पिछले कई वर्षों से पिपरी थाना क्षेत्र में बेलवादह गांव में अपनी ससुराल में रहता था.
वहीं, पर वह रखकर मछली कारोबार करता था. कई बार वह शराब के नशे में अपनी पत्नी की पिटाई कर देता था. सोमवार की रात भी वह नशे की हालत में ससुराल पहुंचा और पत्नी से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. इससे नाराज होकर श्यामप्यारे ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी.