सोनभद्रः चोपन थाना अंतर्गत सलखन के बरिहवा टोला में मंगलवार शाम सेम तोड़ने की विवाद के बाद भाभी की हत्याकर देवर मौके से फरार हो गया था. आरोपी देवर को चोपन पुलिस ने गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें कि मंगलवार को शराब के नशे में धुत देवर चीनी लाल धरीकार का सेम की सब्जी तोड़ने के दौरान भाभी नगीता धरीकार (40 वर्ष ) पत्नी रामसुद्दीन से विवाद हुआ. आरोप है कि देवर ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाभी को घायल कर दिया. इसके बाद घायल भाभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद से आरोपी चीनी लाल फरार हो गया था. पुलिस आरोपी को तलाश रही थी. चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर करगरा मोड़ मारकुण्डी से अभियुक्त चीनी लाल को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त चीनी लाल की निशानदेही पर घटना में उपयोग किये गए धारदार हथियार कुल्हाडी को घर से बरामद भी किया गया. वहीं, आरोपी चीनी लाल की पत्नी रेशमी को भी वारदात में सहयोग के लिए गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा दिया गया.