सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिच्छी गांव के पास भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान फिल्म के क्रू मेंबर अपने इंस्ट्रूमेंट इधर से उधर कर रहे थे तभी हाईटेंशन लाइन में उनका इंस्ट्रूमेंट छू गया, जिसकी वजह से इंस्ट्रूमेंट पकड़ने वाले दो सदस्य जख्मी हो गए. प्रोडक्शन टीम ने दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज जारी है.
सोनभद्र: फिल्म शूटिंग के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आए दो क्रू मेंबर - फिल्म शूटिंग में दो मेंबर जख्मी
सोनभद्र के राबर्टसगंज में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान दो क्रू मेंबर बिजली के करंट की चपेट में आ गये. प्रोडक्शन टीम ने दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज जारी है. फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक बताई जा रही है.
![सोनभद्र: फिल्म शूटिंग के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आए दो क्रू मेंबर etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6287994-thumbnail-3x2-img.jpg)
शूटिंग के दौरान घायल हरमीत सिंह दिल्ली के शहादरा के रहने वाले और अमन यादव पुत्र पटना बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों लोगों का इलाज निजी हॉस्पिटल में जा रही है, जहां पर उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना वायरस को लेकर भारत अलर्ट, पीएम ने की समीक्षा बैठक, चार देशों के वीजा रद
टीम के द्वारा बताया गया है कि वह लोग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान इलेक्ट्रिक शॉट लग गया और उनको चोट लग गई. थोड़ी सी इंजरी उनके पैर में और हाथ में हुई है. दोनों की स्थिति अभी ठीक है.
डॉ सर्वेश सिंह, साईं हॉस्पिटल