सोनभद्र: जनपद के घोरावल थाना इलाके के उम्भा में बीते 17 जुलाई बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर भीषण गोली कांड हुआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 28 लोग घायल भी हुए थे. इस घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा पीड़ितों के गांव जाएंगे. जहां वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. इसके पहले कई पार्टियों के नेता पीड़ितों के गांव में जाकर उनसे मुलाकात कर चुके हैं.
सोनभद्र: गोलीकांड के पीड़ितों से मिलेंगे सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा - गोलीकांड के पीड़ितों से मिलेंगे सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा
यूपी के सोनभद्र में शनिवार को सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा पहुंचेंगे. अपने इस दौरे में वह सोनभद्र गोलीकांड के पीड़ितों से भी मिलेंगें.
सोनभद्र गोलीकांड के पीड़ितों से मिलेंगें डी राजा.
सोनभद्र गोलीकांड के पीड़ितों से मिलेंगें डी राजा
- दो बार के राज्यसभा सांसद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा जनपद सोनभद्र का दौरा करेंगे.
- इस दौरान वह पीड़ितों के गांव भी जाएंगे.
- जनपद में डी राजा का आगमन शनिवार की सुबह 11:00 बजे होगा.
- पार्टी कार्यकर्ता वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित हिंदूवादी चौराहे पर उनसे मिलेंगे.
यह भी पढ़ें:-सोनभद्र हत्याकांड:सीएम योगी ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार, प्रियंका-राहुल हमलावर
- इसके बाद वह सीधा पीड़ितों के गांव उम्भा पहुंचेंगे.
- पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद वह जिला मुख्यालय पहुंचेंगे.
- जहां पर कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा एक निजी होटल में शाम 5:00 बजे प्रेस वार्ता भी करेंगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST