सोनभद्र:17 जुलाई को उम्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीकांड हुआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हुए थे. इस गोलीकांड के पीड़ितों के लिए आज सीपीआई (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि सरकार गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाए.
सीपीआई के जिला सचिव ने कहा-
- जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हर जगह अत्याचार भ्रष्टाचार बढ़ गया है.
- लोगों का शोषण किया जा रहा है, बच्चियों को परेशान किया जा रहा है.
- देश में कानून व्यवस्था कहीं नहीं रह गई है, आदिवासियों को दबाया जा रहा है.
- भाजपा सरकार मुद्दों को भटकाने के लिए तरह-तरह के कार्य कर रही है.
- सोनभद्र की घटना और उन्नाव की घटना से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकार 370 जैसे मामले ला रही है.