सोनभद्र: प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गोवंश आश्रय में लगातार हो रही पशुओं की मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन गोवंशों की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं. जनपद में बने गोवंश आश्रय स्थल में 5 महीनों के दौरान 124 से अधिक पशुओं की मौत हो गई. लेकिन इस बार इन पशुओं की मौत का जिम्मेदार प्रशासन नहीं है.
सोनभद्र: 124 से ज्यादा गायों की मौत का जिम्मेदार कौन? - सोनभद्र के गोवंश आश्रय में गायों की मौत
प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गोवंश आश्रय स्थल में 5 महीने के दौरान 124 से ज्यादा पशुओं की मौत हो गई. पशु चिकित्सक ने बताया कि पहले खुला घूम रहे पशुओं को एक ही जगह पर बंद किए जाने से उनकी मौत हुई है.
कैसे हुई 124 पशुओं की मौत?
कैसे हुई पशुओं की मौत?
- पशुओं के चिकित्सक ने बताया कि गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्था काफी अच्छी है.
- पहले खुला घूम रहे पशुओं को एक ही जगह पर बंद किए जाने से उनकी मौत हो गई.
- एक ही जगह पर बंद किए जाने से पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती चली गई.
- तो वहीं कुछ पशुओं की पॉलीथिन खाने से भी मौत हो गई.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST