उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी पर हमला करने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष कैद की सजा - Sonbhadra Court Order

सोनभद्र में अपर सत्र न्यायाधीश राहुल मिश्रा की अदालत ने गुरुवार को पत्नी पर हमला (Sonbhadra husband punished over attack on his wife) करने वाले दोषी पति को 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई.

Etv Bharat
पत्नी पर हमला करने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष कैद की सजा

By

Published : Apr 7, 2023, 7:39 AM IST

सोनभद्र:गुरुवार को पत्नी पर हमला करने वाले दोषी पति को कोर्ट ने 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई. इसके अलावा 10 हजार का जुर्माना भी लगाया. अपर सत्र न्यायाधीश राहुल मिश्रा की अदालत ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले दोषी पति को 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने जुर्माना न देने पर एक वर्ष अतिरिक्त कैद की सजा भुगतने का आदेश भी दिया.

बता दें कि पति ने यह घटना लगभग साढ़े तीन वर्ष पूर्व उस समय अंजाम दिया था, जब उसकी पत्नी अपनी ससुराल में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंची थी.

यह था पूरा घटनाक्रम:अभियोजन पक्ष के अनुसार घोरावल थाना क्षेत्र के खुटहां गांव निवासी रिंकू पुत्र रामचंद्र ने कर्मा थाने में तहरीर देकर अवगत कराया था कि उसकी बहन की शादी करमा थाना क्षेत्र के ही मगरदहा गांव निवासी रामलाल पुत्र जगगी के साथ वर्ष 2016 में हुई थी. शादी के बाद से ही उसके जीजा रामलाल उसकी बहन को बेरहमी से मारते पीटते थे. इसके बाद उसकी बहन मायके में रहने लगी और उसके बच्चे भी वहीं पर पढ़ते थे. 10 जून 2019 को उसके जीजा के भाई की लड़की की शादी थी, तो उसकी बहन कलावती को भी शादी में बुलाया गया था.

11 जून 2019 को उसके जीजा ने शादी के दौरान ही उसकी बहन से फिर से झगड़ा किया और उसके जीजा ने उसकी बहन कलावती को जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. उसका जीजा गर्दन पर प्रहार करके उसकी बहन की जान लेना चाहता था, किंतु उसकी बहन पीछे घूम गई. उसके सीने पर गंभीर चोटें आयी थीं. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी.


कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्को और गवाहों के बयान वह पत्रावली के अवलोकन करने के बाद रामलाल को 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई और 10000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. अदालत ने अर्थदंड न देने पर आरोपी को एक वर्ष अतिरिक्त सजा (Sonbhadra husband punished over attack on his wife) सुनाई है. अभियोजन पक्ष की तरफ से यह संयोजन अधिकारी विजय प्रकाश यादव ने इस मामले में बहस की थी.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ ने की सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details