सोनभद्र: जिला अस्पताल में सर्जरी कराने या इलाज कराने आने वाले मरीजों का सबसे पहले ट्रूनेट मशीन से कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जिला चिकित्सालय में अभी तक 36 से अधिक लोगों की ट्रूनेट मशीन के माध्यम से जांच की जा चुकी है. जांच के बाद ही संबंधित का इलाज या सर्जरी की जा रही है.
सोनभद्र: सर्जरी से पहले ट्रूनेट मशीन से होगी कोरोना की जांच
सोनभद्र जिले में सर्जरी करने से पहले मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है. इसके लिए जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन लगवाई गई है. ट्रूनेट मशीन से आसानी से रिपोर्ट आ जाती है और सर्जरी जल्द शुरू कर दी जाती है.
आसानी से मिल जाती रिपोर्ट
अनलॉक-1 शुरू होने के बाद जिला अस्पताल में मरीजों का आवागमन जारी है. लोग सर्जरी सहित अन्य बीमारियों का इलाज भी करा रहे हैं. हालांकि सर्जरी करने से पहले मरीजों की ट्रूनेट मशीन से कोरोना की जांच की जा रही है. जिले में कोरोना के जांच का सैंपल वाराणसी भेजना पड़ता था और रिपोर्ट आने में तीन दिन का समय लगता था, लेकिन जिला अस्पताल में लगी ट्रूनेट मशीन के जरिये मात्र दो घण्टे में ही रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है. इस मशीन से उन्हीं मरीजों की जांच की जाती है, जिनको सर्जरी-डिलीवरी या इलाज कराना हो.
40 जांचें हो चुकी हैं संपन्न
ट्रूनेट मशीन से एक बार में दो लोगों की जांच हो जाती है. रिपोर्ट आने के बाद तत्काल प्रभाव से इलाज या सर्जरी की जाती है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम बहादुर गौतम ने बताया कि ट्रूनेट मशीन के जरिये सर्जरी कराने वाले मरीजों की सर्जरी करने से पहले जांच की जाती है. अभी तक 40 जांचें हो चुकी हैं. यह मशीन बहुत ही सुविधाजनक है. जिला अस्पताल की ओटी भी लगातार चल रही है.