उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 18 ग्राम पंचायतों में हुआ कोरोना टेस्टिंग शिविर का आयोजन - corona virus

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कोरोना टेस्टिंग का दायरा बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस की टेस्टिंग अब नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों में भी होगी. 18 ग्राम पंचायतों में विशेष टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया गया. इस टेस्टिंग शिविर में प्रत्येक ग्राम पंचायत से 100 लोगों के सैंपल लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

कोरोना टेस्टिंग शिविर का आयोजन
कोरोना टेस्टिंग शिविर का आयोजन.

By

Published : Jul 27, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिले में कोरोना टेस्टिंग का दायरा बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस की टेस्टिंग अब नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों में भी होगी. जिलाधिकारी के आदेश के बाद सोमवार को पूरे जिले की 18 ग्राम पंचायतों में एक साथ कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह जांच शिविर रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के 5 गांवों में घोरावल और नगवा के 5 गांव और चतरा ब्लॉक के 3 गांवों में आयोजित हुआ. इन सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना टेस्टिंग के लिए ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी के साथ-साथ प्रशासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम 100 सैंपल इकट्ठा किए जाने के आदेश दिए गए हैं.

लोढ़ी ग्राम पंचायत में कोरोना टेस्टिंग शिविर का आयोजन
सोनभद्र के जिला अधिकारी एस राजलिंगम के आदेश के मुताबिक, कोरोना टेस्टिंग का दायरा बढ़ाते हुए इसे अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कर दिया गया है. रविवार को 18 ग्राम पंचायतों में विशेष टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया गया. इस टेस्टिंग शिविर में प्रत्येक ग्राम पंचायत से 100 लोगों के सैंपल लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. पर्यवेक्षण अधिकारी राकेश द्विवेदी ने बताया कि राबर्ट्सगंज ब्लाक के 5 ग्राम पंचायतों समेत कुल 18 ग्राम पंचायतों में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को लोढ़ी ग्राम पंचायत में इस शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में कुल 100 लोगों के सैम्पल लेने का लक्ष्य रखा गया है.

कोरोना टेस्टिंग के लिए नहीं आ रहे लोग
जिला प्रशासन अब कोरोना वायरस टेस्टिंग के दायरे को बढ़ा रहा है. जिला अस्पताल और कुछ सीएचसी में पहले से ही कोरोना वायरस टेस्टिंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं. अब ग्राम पंचायतों में भी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कोरोना वायरस टेस्टिंग के आदेश जारी कर दिए हैं. जिससे अधिक से अधिक लोगों में कोरोना टेस्ट किए जा सकें. हालांकि यह भी देखने में आया कि ग्राम पंचायतों में ज्यादा लोग कोरोना टेस्ट के लिए नहीं आ रहे हैं. गांवों में लोगों को कोरोना टेस्टिंग के लिए बाहर निकालने के लिए ग्राम प्रधान और सरकारी कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details