सोनभद्र: जिले के 11 लोगों को जौनपुर के सुक्खीपुर आईटीआई कॉलेज में 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन किया गया था. 14 दिन पूरे होने पर इन्हें परिवहन निगम की बसों के माध्यम से 15 अप्रैल की देर रात सोनभद्र भेज दिया गया. वहीं सुक्खीपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट 16 अप्रैल को पॉजिटिव आई, जिसके बाद वहां के जिला प्रशासन की तरफ से सोनभद्र जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से तत्काल सूचित किया गया. सूचना पर सोनभद्र जिला प्रशासन हरकत में आया और सभी 11 लोगों को तत्काल क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया. इसके साथ ही गांव को भी पूरी तरीके से सील कर दिया गया. क्वॉरेंटाइन किए गए सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
सोनभद्र जिले के 11 लोगों को जौनपुर के जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. उसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक जमाती ही था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोनभद्र के जिला अधिकारी को जौनपुर के जिलाधिकारी ने सूचित किया कि जिन 11 लोगों को जौनपुर से भेजा गया है. इन सभी लोगों की जांच करा ली जाए. जौनपुर के जिलाधिकारी की सूचना पर तत्काल सोनभद्र जिला प्रशासन सख्ती बरतते हुए वहां से आए लोगों को तत्काल स्वास्थ विभाग की टीम ने मेडिकल परीक्षण किया और उनको जिला अस्पताल ले आई.