सोनभद्र: जनपद के पिपरी स्थित रिहन्द बांध के सिविल खंड में सिंचाई विभाग में ठेकेदारी करने वाले ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग के अभियंता पर भुगतान के बदले कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. ठेकेदारों का आरोप है कि अधिशासी अभियंता दो साल से अधिक समय से भुगतान नही कर रहे हैं और भुगतान के बदले 40 प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं.
ठेकेदार तेज बहादुर सिंह का कहना है कि दो-तीन साल से हमारा भुगतान सही से नहीं हो रहा है. कार्य कर रहा हूं. लगभग ढाई साल से पैसे आकर पड़े हुए हैं. विभाग अपने हिस्से की बात करता है. हम लोग उसका विरोध करते हैं, इसलिए भुगतान नहीं हो रहा है.
तेज बहादुर ने बताया कि विभाग के अभिकारी 35 से 40% कमीशन की बात करते हैं. भुगतान नहीं कर रहे हैं. हम लोगों के बच्चे भूखे मर रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में डीएम और एसपी से शिकायत भी की गई थी. उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अपने लोगों का भुगतान कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:-सीतापुर: CAA के विरोध के बाद पटरी पर लौटा जनजीवन, बाजारों में बढ़ी रौनक