उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं ने वाराणसी-शक्तिनगर राज मार्ग को किया जाम - सोनभद्र हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में इंडेन गैस गोदाम पर गैस सिलेंडर नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया. उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी के मालिक विनय सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया.

गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं ने लगाया जाम.

By

Published : Oct 13, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिच्छी गांव के इंडेन गैस गोदाम पर घंटों से लाइन में खड़े सैकड़ों उपभोक्ताओं को जब गैस सिलेंडर नहीं मिला तो आक्रोशित उपभोक्ता सड़क पर उतर गए. उपभोक्ताओं ने वाराणसी-शक्तिनगर राज मार्ग को बिच्छी गांव के पास जाम कर दिया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने गैस गोदाम के मालिक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. घटना की जानकारी के बाद तो मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया.

गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं ने लगाया जाम.

क्या है मामला

  • मामला जिले की राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिच्छी गांव का है.
  • यहां स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता गैस सिलेंडर को लेकर सुबह से ही लाइन में खड़े थे.
  • घंटों बीत जाने के बाद भी उनको गैस सिलेंडर नहीं मिला.
  • आक्रोशित होकर उपभोक्ताओं ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया.
  • उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी के मालिक विनय सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की.
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने बड़े मशक्कत के बाद जाम को हटवाया.
  • वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि रोज हम लोग सुबह आते हैं और दोपहर तक लाइन में खड़े होते हैं चले जाते हैं, लेकिन गैस सिलेंडर नहीं मिलता है.

इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: आरपीएफ और टीटीई की मदद से परिजनों को मिला चंदन

घंटों से गैस सिलेंडर के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन यहां का जिला प्रशासन और गैस एजेंसी के मालिक को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. यही हाल हर दिन का है, जिसके वजह से आज हम लोग चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
-रूप नारायण, पीड़ित उपभोक्ता

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details