उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: मृतक आश्रित पर नहीं दी नौकरी, नागरिकता खत्म करने की मांग कर रहा बेटा - sonbhadra news

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक मृतक आरक्षी का बेटा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है. कहीं से उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उसने सरकार से अपने परिवार की नागरिकता खत्म करने की मांग की है.

नौकरी के लिए भटक रहा मृतक आरक्षी का बेटा

By

Published : Oct 11, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: आदिवासियों को न्याय दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही सरकार को उनका हितैषी बता रहे हो, लेकिन 10 वर्षों से एक मृतक आरक्षी का बेटा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक का चक्कर लगा चुका है. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं की गई. थक-हारकर अब युवक ने सरकार से अपने परिवार की नागरिकता खत्म करने की मांग की है.

नौकरी के लिए भटक रहा मृतक आरक्षी का बेटा.

क्या है पूरा मामला

  • आरक्षी कौशल प्रसाद पाठक निवासी सेमरिया कला मिर्जापुर की तैनाती सोनभद्र पुलिस लाइन में थी.
  • किडनी खराब होने के कारण 23 नवम्बर 2010 को आरक्षी की मृत्यु हो गई थी.
  • उस समय कौशल प्रसाद पाठक के बच्चे छोटे थे.
  • मृतक आश्रित के लिए 21 दिसंबर 2011 को पाठक की पत्नी ने अपने पुत्र के लिए आवेदन किया था.
  • थोड़े दिनों बाद अवसाद में आकर कौशल पाठक की पत्नी की भी मृत्यु हो गई.
  • अब पुत्र देवमणि पाठक वर्तमान मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय के कई बार चक्कर लगा चुका है.
  • 2017 में मुख्यमंत्री का कहना था कि 2 महीने में नौकरी मिल जाएगी, लेकिन नौकरी नहीं मिली.
  • अब मृतक आरक्षी का बेटा न्याय की गुहार लगाते-लगाते थक चुका है.
  • सरकार से परिवार की नागरिकता खत्म करने की मांग कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बिहार के छपरा में ट्रेन के आगे मौत का LIVE स्टंट

मुख्यमंत्री से 2017 में चार बार मिल चुका हूं, उनका का कहना था कि 2 महीने में मुझे नौकरी मिल जाएगी,लेकिन नौकरी नही मिली. मेरा परिवार चाहता है कि मुख्यमंत्री योगी जी मेरे परिवार से मिलें, मेरे परिवार की मानसिक प्रताणना को समझें और उसका निवारण करें.अगर ऐसा नहीं करते हैं तो मेरे परिवार को भारत राष्ट्र की नागरिता से ही निष्कासित कर दें.
-देवमणि पाठक, पीड़ित

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details