उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सोनभद्र: घूस लेते सिपाही का वीडियो वायरल, एसपी ने कहा- होगी जांच

By

Published : Jun 4, 2020, 3:55 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र में ओवरलोड वाहन के चालक से सिपाही का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

sonbhadra police
सिपाही थाने के सामने ही चालक से पैसा लेता है

सोनभद्र:लॉकडाउन के दौरान लगातार पुलिस के जवान कोरोना योद्धा की ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं सोनभद्र के पन्नूगंज थाने के एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है, जो पुलिस महकमे को शर्मसार कर रहा है. पन्नूगंज थाने के सामने से गुजरने वाले ओवरलोड वाहन से सिपाही का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सिपाही की घूसखोरी का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो 12 सेकंड का है, जिसमें ओवरलोड गाड़ी पन्नूगंज थाना के सामने से निकलती है. इसके बाद सिपाही थाने के सामने ही चालक से पैसा लेता है और थाने के अंदर चला जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अवैध वसूली के आरोप मेंं सिपाही हुआ सस्पेंड

सोनभद्र में यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में ओबरा थाने में तैनात एक सिपाही वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details