सोनभद्र: जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के उम्भा गांव में बीते वर्ष जमीनी विवाद में हुए हत्याकांड के 1 साल पूरा हो गया. यहां आ रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भदोही में हिरासत में ले लिया गया. अजय कुमार लल्लू के हिरासत में लिए जाने के बाद होते ही जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे. रॉबर्ट्सगंज में जिला कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की. इस पूरे प्रदर्शन के दौरान धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही.
पिछले साल 17 जुलाई 2019 को घोरावल के उम्भा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुए गोलीकांड में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24 से अधिक लोग घायल भी हुए थे. इस मुद्दे पर प्रदेश में राजनीति गरमा गई थी. कांग्रेस पार्टी ने इस हत्याकांड में मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा भी दिया था.