सोनभद्र:भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘मास्क पहनो इंडिया’ के तहत ओबरा के विधानसभा इलाकों में लोगों को मास्क बांटकर जागरूक किया. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में यह कार्य किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सावधानी पूर्वक रहने पर ही कोरोना से बचा जा सकता है.
सोनभद्र में ‘मास्क पहनो इंडिया’ के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटा मास्क - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को बांटा मास्क
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘मास्क पहनो इंडिया’ के तहत जनपद में मास्क बांटकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया. यह कार्य कांग्रेसी कार्यकर्ता विगत 50 दिनों से करते आ रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को किया जागरूक
कोरोना वायरस की वजह से लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ता जनपद के अलग-अलग इलाकों में जाकर मास्क का वितरण कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ वह लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र के ओबरा विधानसभा के कई क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया और मास्क बांटा. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से होने वाले खतरों के प्रति भी जागरूक किया.
विधानसभा राबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, विधानसभा राबर्ट्सगंज महासचिव कामेश्वर यादव, विधानसभा ओबरा अध्यक्ष अनूप साह, ब्लॉक राबर्ट्सगंज अध्यक्ष प्रदीप चौबे उपस्थित रहे. युवा कांग्रेस का यह अभियान विगत 50 दिनों के ऊपर से चल रहा है.