सोनभद्रःजिले में हुए उम्भा नरसंहार कांड की पीड़िता किस्मत को कांग्रेस पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में टिकट दे सकती है. कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव में 40 फीसद महिलाओं को टिकट देने की घोषणा के साथ ही सोनभद्र की आदिवासी महिला किस्मत का नाम लिया था. इसके बाद से किस्मत को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने की चर्चा जोरों पर है. किस्मत का कहना है कि प्रियंका दीदी जैसा कहेंगी, वैसा ही वो करेगी.
बता दें कि 17 जुलाई 2019 को जमीनी विवाद में हुए नरसंहार में घोरावल विधानसभा क्षेत्र के उम्भा गांव में कुल 11 लोगों की मौत गोली लगने से हुई थी. इसमें आदिवासी महिला किस्मत के भाई की मौत हो गई थी. नरसंहार के बाद जब प्रियंका गांधी सोनभद्र पहुंची थी तो किस्मत ने उनकी आवभगत की थी. किस्मत के घर ही प्रियंका गांधी ने जलपान किया था. अब 2 वर्षों के बाद किस्मत का नाम फिर से सुर्खियों में है, क्योंकि प्रियंका गांधी ने 19 अक्टूबर को लखनऊ में हुई प्रेसवार्ता में किस्मत देवी का नाम लिया था.
मीडिया से बातचीत करते हुए बुधवार को घोरावल के अंबा की रहने वाली किस्मत ने कहा कि नरसंहार कांड के बाद पहुंची प्रियंका गांधी ने उनकी मदद की थी. प्रियंका गांधी उनसे मिली थी और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई थी, इसके लिए उनकी आभारी हैं. किस्मत का कहना है कि जैसा प्रियंका गांधी कहेंगी वैसा मैं करूंगी, हालांकि मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है. किस्मत का कहना है कि जब प्रियंका गांधी उम्भा गांव पहुंची थी तो उनके साथ घटनास्थल देखने गईं थी और उसके घर पर जलपान भी किया था. इस तरह से वह प्रियंका गांधी के संपर्क में आई.