सोनभद्र: सोनिया गांधी के कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनने पर राबर्ट्सगंज सदर से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी फ्यूज बल्ब के समान है. इसने केवल परिवारवाद किया है. कांग्रेस देश के लिए नहीं, परिवार के लिए काम करती है जिसकी वजह से आज पार्टी खाई में पहुंचती जा रही है.
सोनभद्र: भाजपा विधायक ने कहा, फ्यूज बल्ब के समान है कांग्रेस - sonebhadra news
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाने पर भाजपा विधायक ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी फ्यूज बल्ब के समान है. पार्टी ने सिर्फ परिवार के लिए सोचा देश के लिए कभी नही.
भाजपा विधायक ने कहा सोनिया जी का अध्यक्ष बनना एक बल्ब के समान है
विधायक का बयान:
- भाजपा विधायक भूपेश चौबे का कहना है कि सोनिया जी का अध्यक्ष बनना एक फ्यूज बल्ब के समान है.
- जैसे बल्ब फ्यूज होने पर लोग हिला-डुला कर बल्ब को छोड़ दिया करते थे फिर बल्ब कुछ देर के लिए जलता था और फिर फ्यूज हो जाता था.
- कांग्रेस पार्टी उसी फ्यूज बल्ब के समान है. देश को कांग्रेस ने लूटा है और अब जनता जाग गई है.
जनता भाजपा के विचारों के साथ नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास के लिए साथ है. कांग्रेस पार्टी का कोई भी अध्यक्ष बने जनता को उससे कोई फर्क नही पड़ता, जनता अब जाग चुकी है. जनसंघ से लेकर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता कहते हैं कांग्रेस पार्टी इसलिए खाई में गई क्योंकि वह केवल परिवार की राह बनकर रह गई देश की पार्टी नहीं बनी.
भूपेश चौबे, विधायक भाजपा
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST