सोनभद्रः कांग्रेस के सोनभद्र जिला अध्यक्ष रामराज गोंड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ रोडवेज बसों में पर्चा बांटकर लोगों को जागरूक किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से जो वादा किया था, उस पर कुछ भी अमल नहीं किया. भाजपा ने 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा दिया, लेकिन सिर्फ सबका विनाश हुआ, अगर विकास हुआ तो केवल भाजपा का.
सोनभद्रः कांग्रेस के पर्चे में सिर्फ भाजपा का चर्चा, सरकार के खिलाफ लोगों को किया जागरूक - सोनभद्र यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष दूबे
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में यूथ कांग्रेस ने रोडवेज बस स्टेशन में यात्रियों के बीच पर्चा बांटकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों से जनता को अवगत कराया. सोनभद्र जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष दूबे ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण लोग हताहत हैं. देश में तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है, लोगों की नौकरियां जा रही हैं, किसानों पर अत्याचार बढ़ गया है, कृषि और उद्योग-धंधे चौपट हो चुके हैं.
![सोनभद्रः कांग्रेस के पर्चे में सिर्फ भाजपा का चर्चा, सरकार के खिलाफ लोगों को किया जागरूक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4997210-thumbnail-3x2-image.jpg)
सोनभद्र के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष दूबे ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज लोग हर तरह से हताहत हैं. देश में तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है, लोगों की नौकरियां जा रही हैं, किसानों पर अत्याचार बढ़ गया है, कृषि एवं उद्योग-धंधे चौपट हो चुके हैं और अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है. जीएसटी की क्राइटेरिया सही नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से कितने व्यापार बंद हो गए.
पर्चे के माध्यम से लोगों को बीजेपी सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जागरूक किया गया. कांग्रेस का कहना है कि आज जनता को महंगाई और अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इस सरकार के पास कोई नियम-कानून नहीं हैं. इन तमाम समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस पार्टी लोगों में पर्चा बांटकर भाजपा की गलत नीतियों को बता रही है.