सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर भीषण गोलीबारी हुई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हो गए थे. यह घटना प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में चर्चा का विषय बनी हुई थी. इस घटना के बाद देश और प्रदेश में इस घटना की निंदा की गई. वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया.
- इस गोलीकांड के बाद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोर्चा संभालते हुए यूपी की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया.
- वहीं मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए आ रहीं प्रियंका गांधी को जनपद की सीमा में नहीं घुसने दिया गया.
- प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में ही रोक दिया गया और वहां वे 2 दिन तक डटी रहीं.
- इसके बाद प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों को प्रियंका गांधी से चुनार के गेस्ट हाउस में मिलवाया था.
- प्रियंका गांधी ने परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का वादा किया था.
- इसके पहले योगी सरकार ने मृतकों को 5- 5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये राहत कोष से देने को कहा था.
- प्रियंका गांधी के मुआवजे की घोषणा के बाद सीएम योगी ने घटनास्थल का दौरा किया.
- सीएम योगी ने कुल मिलाकर 18.50 लाख रुपये मृतकों के परिजनों और घायलों को ढाई लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था.