उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र गोलीकांड के पीड़ितों को कांग्रेस ने दिए सहायता राशि के चेक - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर भीषण गोलीबारी हुई थी. शनिवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से परिजनों को दस-दस लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया है. इसके पहले यूपी की योगी सरकार भी मृतकों के परिजनों को 5- 5 लाख रुपये दे चुकी है.

पीड़ितों को कांग्रेस ने सौपे सहायता राशि के चेक.

By

Published : Jul 27, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर भीषण गोलीबारी हुई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हो गए थे. यह घटना प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में चर्चा का विषय बनी हुई थी. इस घटना के बाद देश और प्रदेश में इस घटना की निंदा की गई. वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया.

मृतकों के परिजनों को कांग्रेस ने सौंपे सहायता राशि के चेक.
  • इस गोलीकांड के बाद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोर्चा संभालते हुए यूपी की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया.
  • वहीं मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए आ रहीं प्रियंका गांधी को जनपद की सीमा में नहीं घुसने दिया गया.
  • प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में ही रोक दिया गया और वहां वे 2 दिन तक डटी रहीं.
  • इसके बाद प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों को प्रियंका गांधी से चुनार के गेस्ट हाउस में मिलवाया था.
  • प्रियंका गांधी ने परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का वादा किया था.
  • इसके पहले योगी सरकार ने मृतकों को 5- 5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये राहत कोष से देने को कहा था.
  • प्रियंका गांधी के मुआवजे की घोषणा के बाद सीएम योगी ने घटनास्थल का दौरा किया.
  • सीएम योगी ने कुल मिलाकर 18.50 लाख रुपये मृतकों के परिजनों और घायलों को ढाई लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था.

प्रियंका गांधी के किए गए वादे के अनुसार आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों के गांव पहुंचा. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाडे, कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव राम अवध यादव, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, मिर्जापुर के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी समेत जनपद सोनभद्र के कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. इस दौरान मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये का चेक और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया.

इस गांव के बहुत से लोग प्रियंका से मिल चुके हैं. आने वाले समय में यहां का दौरा करेंगी. यहां की जो समस्या है उससे रूबरू हो जाएंगी. आज गोलीकांड में दसों मृतकों के परिजनों को चेक दिया गया है. गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को भी चेक दिया गया. अगर कोई गंभीर रूप से घायल है उसका हम पता कर रहे हैं. पार्टी का कहना है कि उसको भी वह चेक उपलब्ध कराएगी.
-बाजीराव खाड़े, राष्ट्रीय सचिव, कांग्रेस

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details