सोनभद्र:जिले में 17 जुलाई को हुए गोलीकांड की घटना के पीड़ितों को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया था. उसी सहायता राशि को देने के लिए शनिवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र पहुंचा है.
सोनभद्र गोलीकांड: पीड़ितों को चेक वितरित करने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल - प्रियंका गांधी
सोनभद्र गोलीकांड के पीड़ितों को प्रियंका गांधी ने 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया था. जिसके बाद सहायता राशि देने के लिए शनिवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र पहुंचा है.
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).
इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाड़े और वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संसदीय चुनाव लड़ चुके अजय राय भी पहुंचे हैं. इस दौरान पीड़ितों के गांव में पहुंचकर उनको सहायता राशि का चेक वितरित किया जाएगा. बता दें कि गोलीकांड के पीड़ित परिवारों को योगी सरकार ने 18.50 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST