उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र : कांग्रेस प्रत्याशी का रॉबर्ट्सगंज के लिए अलग से घोषणापत्र

सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में 19 मई को मतदान होना है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल पूरा जोर लगा रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया है.

कांग्रेस ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए जारी किया नया घोषणापत्र.

By

Published : May 14, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र :लोकसभा का चुनावी समर आखिरी चरण में है. इसे देखते हुए सभी दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए जन समस्याओं को गिनाना शुरू कर दिया है. राबर्टसगंज संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में जनपद के लिए कई लोकलुभानी योजनाओं का जिक्र किया गया है.

कांग्रेस ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए जारी किया नया घोषणापत्र.
राष्ट्रीय मुद्दे भी शामिल
  • न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार देने का वादा.
  • किसानों की कर्जमाफी करने का ऐलान.
  • किसानों के लिए अलग से जारी होगा बजट.
  • केंद्र में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था.
  • केंद्रीय नौकरियों में 34 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा.
  • गरीबों को मुफ्त दवा और इलाज देने का वादा.


जनपद के लिए अलग से घोषणाएं

  • सोनभद्र में कोल, गोड़ सहरसा, अगरिया, बुक्सा आदि अनुसूचित जनजातियों के आर्थिक विकास और समावेश को सुनिश्चित करने के लिए बनाई जाएगी स्थानीय आजीविका योजना.
  • प्रसिद्ध आदिवासी समुदायों के लिए होगी कल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरूआत.
  • वन अधिकार कानून 2006 के प्रावधानों का क्रियान्वयन.
  • साफ पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था होगी सुनिश्चित.
  • इसके लिए अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र की होगी स्थापना.
  • दो वर्ष के अंदर सोनभद्र के प्रत्येक घर में पहुंचाई जाएगी बिजली.
  • क्षेत्र के विकास के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों जैसे हिंडाल्को, एनटीपीसी, एनसीएल आदि के लिए जारी होगा पूर्ण बजट

स्थानीय स्तर पर 1984 के बाद से कोई भी कांग्रेस का जनप्रतिनिधि नहीं हुआ है, जिसकी वजह से यह क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए एक अलग मैनिफेस्टो जारी किया जा रहा है. घोषणा पत्र में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दों को भी शामिल किया गया है. इससे जनपदवासियों के जीवनस्तर में सुधार लाने में मदद मिलेगी.

-भगवती प्रसाद चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी, रॉबर्ट्सगंज

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details