सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौधरी ने ईटीवी से खास बातचीत की. वह मिर्जापुर 96 विधानसभा सीट से एक बार विधायक और दो बार मिर्जापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यहां जितने भी प्रतिनिधि चुने गए हैं, किसी ने भी यहां के विकास पर ध्यान नहीं दिया है.
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता है : भगवती प्रसाद चौधरी - सोनभद्र न्यूज
सोनभद्र : जिले की लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भगवती प्रसाद चौधरी ने ईटीवी से खास बातचीत की . इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां के प्रतिनिधियों ने अब तक यहां के विकास में कोई भूमिका नहीं निभाई है. यहां कांग्रेस की चलाई परियोजनाओं को भी बंद कर दिया गया है.
कांग्रेस की परियोजनाओं को फिर से शुरु करना है.
क्या-क्या कहा कांग्नेस प्रत्याशी ने
- राम प्यारे पनिका जी के बाद यहां पर कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि चुना नहीं गया.
- कांग्रेस की चलाई गई योजनाओं का यहां बुरा हाल है.
- मेरी प्राथमिकता होगी उन परियोजनाओं को चालू कराना और पनिका जी के अधूरे कार्यों को पूरा करना.
- इतना प्रदूषण दुनिया में कहीं नहीं होगा, लेकिन एनजीटी के अधिकारी आते हैं और कंपनियों से पैसा लेकर चले जाते हैं.
- इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर अफगानिस्तान, हिंदुस्तान, पाकिस्तान और कब्रिस्तान की बजाय शिक्षा, सुरक्षा और स्वाभिमान की बातें होनी चाहिए.
- परियोजनाओं में जिनकी जमीनें गईं हैं उनको मुआवजा मिलना चाहिए, उनका सर्वांगीण विकास होना चाहिए.
- इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अब तक के प्रतिनिधियों की कोई भूमिका नहीं है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST