उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही के मामले में बिजली विभाग को उपभोक्ता फोरम ने लगाई फटकार

विभाग से जब बिजली का बिल निकलवाया गया तो वह मीटर रिडिंग से अधिक का बिल था. तब उपभोक्ता ने न्याय के लिए विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम मिर्जापुर में शिकायत की.

फोरम ने बिजली विभाग के खिलाफ दिया फैसला

By

Published : Feb 21, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : जिले के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, राबर्टसगंज फर्जीवाड़ा करके उपभोक्ताओं से मनमाना बिजली का बिल वसूल कर रहे हैं. विभाग की खामियों से परेशान एक उपभोक्ता ने विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम में अर्जी दाखिल की. इस पर सुनवाई करते हुए उपभोक्ता फोरम ने गलतियां सुधारकर उपभोक्ता को दिए गए बिल का 25 प्रतिशत विपक्षी अपने खाते से एक माह के अंदर भुगतान करेंगे.

फोरम ने बिजली विभाग के खिलाफ दिया फैसला

पीड़ित का कहना है कि उसका बिजली का बकाया 2 लाख 10 हजार 49 रुपए जमा करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2018 थी, लेकिन बगैर सूचना दिए बिजली विभाग के जेई अक्षय यादव ने 23 नवम्बर को गलत बिजली का बिल देते हुए बिजली कनेक्शन काट दिया. 30 नवंबर को बकाया जमा किया तब जाकर उसका कनेक्शन जोड़ा गया. इस दौरान सात दिनों तक पेट्रोल पंप बन्द होने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ. विभाग से जब बिजली का बिल निकलवाया गया तो वह मीटर रिडिंग से अधिक का बिल था. तब उपभोक्ता ने न्याय के लिए विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम मिर्जापुर में शिकायत की.

मामले में फोरम न्यायालय ने उपभोक्ता से अत्यधिक बकाया वसूलने पर बिजली विभाग को कड़ी फटकार लगाई और उपभोक्ता से अधिक वसूली करने पर 98 हजार 590 रुपये वापस करने या अगले महीने के बिजली बिल में समायोजित करने का आदेश दिया है. इस पूरे मामले में अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड राबर्टसगंज, एके सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इनकार करते हुए कहा कि मामला रफा-दफा हो गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details