उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शहर भर में छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली - सोनभद्र में छात्र-छा6ाओं ने निकाली रैली

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हैदराबाद और उन्नाव केस को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देकने को मिल रहा है. जिले में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली, जिसमें उनकी पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की.

etv bharat
न्याय की गुहार लगाते छात्र-छात्राएं.

By

Published : Dec 7, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: तेलंगाना के हैदराबाद में हुए दुष्कर्म के बाद जलाकर जघन्य मौत और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने के मामले में देशभर में लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है, जबकि हैदराबाद रेप के आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया.

न्याय की गुहार लगाते छात्र-छात्राएं.

महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

  • उन्नाव रेप पीड़िता की शुक्रवार रात में मौत हो गई.
  • इसको लेकर सोनभद्र के जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के पूरे नगर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रभात रैली निकाली.
  • रैली महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचार को बंद करने की मांग को लेकर निकाली गई.
  • हैदराबाद और उन्नाव में हुई घटना के प्रति लोगों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा.
  • शनिवार को सोनभद्र के जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में पूरे शहर भर में कई छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली.
  • महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचार के प्रति आक्रोश जाहिर किया.
  • पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की.
  • छात्र-छात्राओं की मांग है कि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचार बंद होने चाहिए.
  • महिलाएं और लड़कियां खुले में घूम सकें ऐसी स्वतंत्रता होनी चाहिए.
  • कोई भी महिलाओं से छेड़छाड़ या कोई बदसलूकी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

न्याय की मांग करते छात्र-छात्राएं
रैली में भाग लेने वाली छात्रा का कहना है कि देश में जो हो रहा है महिलाओं के प्रति अत्याचार वह बंद होने चाहिए. हैदराबाद की जो घटना सुनाई दी थी, उसमें तो आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया. इसके बाद उन्नाव की घटना जो सुनाई दी थी, उसमें रेप के बाद आरोपी जेल से छूटे और पीड़िता को जला दिए. इस मामले में छात्राओं ने न्याय की मांग की है. महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचार बंद होने को लेकर यह रैली निकाली गई.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव के लिए निकला रेप पीड़िता का शव, सफदरजंग अस्पताल पहुंचे गाजियाबाद ADM

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details