उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: महिला कर्मचारी की कोरोना से मौत, कलेक्ट्रेट हुआ सील - sonbhadra news

सोनभद्र कलेक्ट्रेट में तैनात चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई. कलेक्ट्रेट परिसर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया गया है.

collectorate sealed
कलेक्ट्रेट परिसर को सील कर दिया गया गया है

By

Published : Sep 30, 2020, 8:27 AM IST

सोनभद्र: जिले के कलेक्ट्रेट में तैनात एक महिला कर्मचारी की कोरोना से मौत होने के बाद पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया गया है. जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि महिला कर्मचारी 28 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाई गई थी और उसी दिन कोविड अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी. पूरे कलेक्ट्रेट को संक्रमित क्षेत्र मानते हुए सैनिटाइजेशन के बाद ही फिर से खोला जाएगा.

सोनभद्र कलेक्ट्रेट में तैनात चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई. महिला को तबियत खराब होने के कारण होम क्वारंटीन किया गया था. महिला कर्मचारी कलेक्ट्रेट में डाक बांटने का कार्य कर रही थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी सूची में चुर्क बाजार निवासी महिलाकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई थी.

जिलाधिकारी के आदेशानुसार पूरे कलेक्ट्रेट को सैनिटाइजेशन के लिए 48 घंटे के लिए सील किया गया है. डीएम कार्यालय द्वारा बताया गया कि महिला डाक बांटने का काम करती थी और लगभग सभी पटल पर उसने डाक बांटी थी. इसलिए पूरे कलेक्ट्रेट को सील कर दिया गया है और इसकी सूचना प्रदेश के उच्च अधिकारियों को दे दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details