उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी, गेल ने जमीन के लिये जिला प्रशासन को भेजा पत्र - CNG station is being to open in Sonbhadra.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी की जा रही है. इसके लिये गैस ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जमीन की मांग की है.

सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी

By

Published : Sep 19, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जनपद में जल्द ही लोग सीएनजी से अपने वाहनों को चला सकेंगे. वहीं गैस सिलेंडर के लिए लोगों को अब एजेंसियों का चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा. दरअसल जिले में सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए गैस अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड ने जिला प्रशासन से जमीन की मांग की है.

जानकारी देते जिला आपूर्ति अधिकारी.

इसे भी पढ़ें :- सोनभद्र: मंत्री को बताईं किसानों ने अपनी समस्याएं

सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी
गैस ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने जिला प्रशासन से सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए पत्र भेजकर जमीन की मांग की है. गेल का कहना है कि इससे प्रदूषण को कम किया जा सकेगा और लोगों के घरों तक पाइपलाइन के सहारे आसानी से गैस भी पहुंचाई जा सकेगी.

सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में कुल मिलाकर 51 सीएनजी स्टेशन खोला जाना है. तीनों जिलों में एक लाख 51 हजार घरों को पाइपलाइन के माध्यम से गैस उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है. हर घर को पर्याप्त मात्रा में रसोई गैस उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार एक्टिव है. अभी वाराणसी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तक सीएनजी की व्यवस्था की गई है.

गेल की तरफ से सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए जमीन तलाशने की बात कही गई है. उसके लिए अपर जिला अधिकारी के स्तर से उप जिलाधिकारी को जमीन तलाशने के लिए निर्देशित कर दिया गया है..
-डॉ. राकेश कुमार तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details