सोनभद्रः जिले में 15 परियोजनाओं का मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे. कुल 3212.18 करोड़ रुपये की लागत वाली इन परियोजनाओं के तहत प्रस्तावित कार्य पूरे होने पर जिले के 1389 गांवों के लगभग साढ़े 12 लाख से अधिक लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री भी वर्चुअल तरीके से करेंगे संवाद
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को सुबह 10.30 बजे करमांव गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत जलापूर्ति की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परियोजनाओं से संबंधित चार गांवों के लोगों से वर्चुअल संवाद कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे. जिलाधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सोंनभद्र के परासी, झीलो, बीजपुर और पटवध के ग्रामीणों से वर्चुअल संवाद करेंगे.
तैयारी का डीएम, सीडीओ ने किया निरीक्षण
इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीएम एस राजलिंगम और सीडीओ डॉ. अमित पाल शर्मा ने कार्यदायी संस्था स्टेट वाटर एंड सैनिटेशन मिशन (एसडब्ल्यूएसएम) के अधिशासी निदेशक सुरेंद्र राम के साथ गुरमुरा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया. गुरमुरा और पनारी में 213 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन पेयजल परियोजना का काम प्रस्तावित है. गुरमुरा गांव में अधिकारियों ने परियोजना के तहत प्रस्तावित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण स्थल को देखा. साथ ही ग्रामीणों से पेयजल समस्या के संबंध में बात भी की. ग्रामीणों ने बताया कि यहां दूषित पानी आता है. ज्यादातर हैंडपंपों के पानी में आयरन और फ्लोराइड की अधिकता है. निदेशक के साथ ही डीएम ने ग्रामीणों से स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सदर विधायक के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
नदीयों और डैम के पानी को शुद्ध करने की योजना
जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत पटवध, कदरा, नवारी, केवधा और हर्रा समेत पांच ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजनाओं के लिए सोन नदी से पानी लेकर उसे अलग-अलग स्थानों पर बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध किया जाएगा. इसके बाद संबंधित गांवों में जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी. इसी तरह से गुरमुरा और पनारी ग्राम समूह पेयजल परियोजनाओं के लिए ओबरा डैम से पानी लेकर शुद्ध करने के बाद जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी. अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के लिए कनहर बांध से पानी से लेकर जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी. नगवां डैम से तेंदुआही और नगवां ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजनाओं के लिए पानी लिया जाएगा. धधरौल डैम से बेलाही ग्राम समूह योजना के लिए पानी लिया जाएगा. इसके अलावा रिहंद डैम से बेलवादह, परासी, झीलो व बीजपुर समेत कुल चार परियोजनाओं के लिए पानी लेकर शुद्ध करने के बाद जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी.