सोनभद्र. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के दुद्धी इलाके में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी रामजी लाल गौड़ के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने दुद्धी क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इसके साथ ही वो अपने संबोधन में सपा-बसपा पर जमकर हमलावर रहे.
मंच से बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने फ्री में वैक्सीन लगवाई है. सपा-बसपा होती तो इसका भी पैसा ले लेती. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हर गरीब को महीने में दो बार राशन मिल रहा है. सपा-बसपा की सरकार में सारा राशन सपा के गुंडे खा जाते थे. वहीं, बहनजी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि राशन खत्म हो जाता था पर उसका पेट नहीं भरता था. उन्होंने लोगों से भाजपा सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में एक मजबूत सरकार की जरूरत है.