उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी प्वाइंट पर सीएम योगी की तस्वीर को किया क्षतिग्रस्त, BJP कार्यकर्ता आक्रोशित - Rihand Dam bridge in sonbhadra

सोनभद्र के रिहंद डैम पुल पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सीएम की फोटो को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

etv bharat
सीएम योगी की तस्वीर क्षतिग्रस्त

By

Published : Oct 31, 2022, 7:57 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 9:48 AM IST

सोनभद्र:जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित रिहंद डैम पुल पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर, लगी सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. जैसे ही मामला संज्ञान में आया तो भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और रात्रि में ही पिपरी रिहंद डैम के पास बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लगे. इसको देखते हुए मौके पर ही क्षेत्राधिकारी पहुंचे और उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.

सेल्फी प्वाइंट पर सीएम योगी की तस्वीर क्षतिग्रस्त होने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष
बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सेल्फी प्वाइंट पर स्थित सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ शरारती तत्वों ने पहले छेड़छाड़ कर रखी थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है. अगर इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो वह 24 घंटे के भीतर ही धरना प्रदर्शन करेंगे. अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रकाश जैन ने बताया हमने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह और भाजपा शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है.
सेल्फी प्वाइंट पर सीएम योगी की तस्वीर क्षतिग्रस्त

कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन की जानकारी लगते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल रात्रि में ही तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश

यह भी पढ़ें-Chhath Puja 2022, आज पारण के साथ हुआ छठ पूजा का समापन

Last Updated : Oct 31, 2022, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details