सोनभद्रःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जिले की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गुड़िया देवी के साथ वर्चुअल संवाद किया. कलेक्ट्रेट के एनआईसी हॉल में डीएम अभिषेक सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह की मौजुदगी में CM Yogi ने महिला ग्राम प्रधान से गांव की विकास की स्थिति के बारे में पूछा. इसके साथ ही गांव में विकास के लिए प्रेरित भी किया.
महिला प्रधान ने सीएम को इन समस्याओं से कराया अवगत
बभनी ब्लॉक के मुंगाडीह गांव की ग्राम प्रधान गुड़िया देवी को सीएम ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एसएचजी के कार्यों में पूर्व में दिए गए योगदान की प्रशंसा की. सीएम ने पूछा कि उनकी गांव के विकास की क्या योजना है. इस पर गुड़िया देवी ने गांव में सिंचाई, सड़क और रोजगार की समस्या के बारे में बताया. गुड़िया देवी ने ग्रामीणों को मनरेगा के तहत रोजगार देने की मांग भी की. गुड़िया देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत इन कार्यों को पूरा किया जाएगा.