सोनभद्र: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन, सांसद और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने 10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ के ऊपर तक परियोजनाओं की समीक्षा की. वहीं अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचालित परियोजनाओं की विभागीय समीक्षा नियमित रूप से की जाए और सभी परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाए.
- सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक.
- सीएम ने 10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ के ऊपर तक परियोजनाओं की समीक्षा की.
इस दौरान सीएम ने विंध्याचल मंडल आयुक्त प्रीति शुक्ला और डीएम को निर्देश दिया कि संचालित योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण कराया जाए. डीपीआर और मानक के अनुरूप कार्य होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के तर्ज पर योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आईटी व इंजीनियरिंग कॉलेजों के भवनों को जल्द से जल्द पूरा कराकर आगामी वर्ष में सत्र शुभारंभ किया जाए. अधिकारी लेट-लतीफी के आदत को छोड़ें और जन कल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराएं.