सोनभद्र: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का दौरा आगामी 22 दिसंबर को होगा. सीएम योगी बुधवार को जन विश्वास यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे. भाजपा की जनविश्वास यात्रा 22 दिसंबर को चंदौली से चलकर सोनभद्र पहुंचेगी. यह यात्रा चंदौली के नौगढ़ से होकर सोनभद्र पहुंचेगी. इसी यात्रा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी रॉबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान (Robertsganj's Hydil Maidan) में मौजूद रहेंगे और इस दौरान वे एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
रॉबर्टसगंज के हाइडिल मैदान में होने वाली जन विश्वास रैली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मैदान के समतलीकरण के बाद उस पर पंडाल लगाने काम चल रहा है. शहर में जगह-जगह सीएम के आगमन के स्वागत में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. मंच बनाने का काम तेजी से चल रहा है. मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह (SP Amarendra Prasad Singh) और डीएम टी के शीबू (DM TK Sheebu) ने निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये.
इसे भी पढे़ंः'जन विश्वास यात्रा' के दौरान अनशन पर बैठे युवाओं को जबरन उठाने की कोशिश, पुलिस से हुई नोक झोंक
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का जिले का दौरा 22 सितंबर को प्रस्तावित होने के बाद कार्यक्रम स्थल को दुरुस्त करने के लिए आलाधिकारी पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं. राबर्ट्गंज के हाईडिल मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर डीएम, सीडीओ, एसपी के अलावा कमिश्नर और डीआईजी ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा किया.