उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे CM योगी, आदिवासियों को साधने में जुटी BJP

सोनभद्र में जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर 2022 पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें CM योगी आदित्यनाथ शामिल (CM Yogi attend Tribal Pride Day Program) होंगे.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 8:06 AM IST

सोनभद्र: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day Program 15 November 2022) कार्यक्रम में शामिल होंगे. सोनभद्र के बभनी ब्लॉक के सेवा समर्पण संस्थान चक्की में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम यहां प्रदेश के जनजाति बहुल 13 जिलों के आदिवासियों को जमीन के पट्टों का अधिकार पत्र भी सौंपेंगे.

कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए विभिन्न विभागों के द्वारा सरकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. स्टॉल का अवलोकन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Tribal Pride Day program) करेंगे. जनजातीय गौरव दिवस पर जनजातियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. सीएम 13 जिलों से आए जनजातियों को वनाधिकार का प्रपत्र देंगे, जिमसें करीब 51 सौ लोग शामिल हैं.

जानकारी देते समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव

पढ़ें-गोरखपुर में सीएम योगी बोले, खिचड़ी मेले के लिए गांव-गांव तक मिलेगी बसें

जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर 2022 के मौके पर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) 51 सौ जनजाति परिवारों को वन अधिकार के तहत जमीन का पट्टा देंगे. जिसको अंतिम रूप देने में समाज कल्याण विभाग जुटा हुआ है. प्रदेश के 13 जनजाति बहुल जिलों से चार-चार ऐसे लोग सोनभद्र पहुंचेंगे, जिन्हें जमीन का पट्टा देना है, वह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं.

विंध्याचल मंडल के कमिश्नर, डीआईजी और जिले के डीएम, एसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. कार्यक्रम के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर मिर्जापुर मंडल के कमिश्नर, डीआईजी के साथ सोनभद्र के डीएम चंद्र विजय सिंह और एसपी यशवीर सिंह ने कार्यक्रम स्थल कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को देखा.


पढ़ें-'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाई जाएगी बिरसा मुंडा की जयंती, पीएम ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details