उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र पहुंचे सीएम योगी, पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना - sonbhadra news today

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र पहुंचे सीएम योगी ने जिले के विकास में पिछड़ने के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को कोसा. उन्होंने कहा सर्वाधिक दिनों तक प्रदेश में शासन करने वालों ने गरीबों के हक पर डकैती डाली है.

सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Sep 13, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र :अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उम्भा में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर और ऊर्जा की राजधानी होने के बावजूद भी 70 सालों से सोनभद्र विकास से बहुत दूर है. यहां पर पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास ही नहीं होने दिया जो विकास आता था, उसको बीच में ही रोक दिया जाता था.

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना.

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना

  • मुख्यमंत्री ने कहा सोनभद्र जिला हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से इसकी सीमा लगती है.
  • सोनभद्र को आजादी के 70 वर्ष बाद तक विकास से बहुत दूर कर दिया गया.
  • विकास को यहां तक आने ही नहीं दिया गया.
  • नीति आयोग ने पीएम के आदेश पर 115 ऐसे जिले चिन्हित किए हैं.
  • जिन जिलों में लोग शिक्षा स्वास्थ्य और स्वालम्बन से दूर थे.
  • समग्र विकास की दृष्टि से प्रदेश के आठ जनपद पीछे हैं, उसमें से सोनभद्र एक है.
  • प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद मानव विकास के सूचकांक पर सोनभद्र पिछड़ गया.
  • जिले के पिछड़ने के पीछे वह दोषी हैं जो सर्वाधिक दिनों तक प्रदेश में शासन किया, गरीबों के हक पर डकैती डाला.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details