सोनभद्र: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर सदर तहसील में लेखपालों के धरने के दूसरे दिन अधिवक्ताओं और लेखपालों के बीच झड़प हो गई. जिले के तीनों तहसील में कन्नौज में लेखपाल साथियों पर हुए हमले को लेकर लेखपालों का धरना चल रहा है. इस बीच अधिवक्ता धरना स्थल पहुंचे और वहां लगे बैनर को फाड़ा और माइक तोड़ दिया. इसको लेकर अधिवक्ताओं और लेखपाल में झड़प हो गई. इस पर लेखपालों ने अधिवक्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है.
अधिवक्ताओं और लेखपालों में झड़प-
गुरुवार को तहसील परिसर रॉबर्ट्सगंज में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कन्नौज की घटना के विरोध में लेखपालों का धरना प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान अधिवक्ताओं और लेखपालों में झड़प हो गयी. झड़प बाद में मारपीट में तब्दील हो गयी. इसके बाद जिलाधिकारी को लेखपालों ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी ने मामले को शांत कराया.