उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब मानव का अस्तित्व नहीं था, उस समय के जीवाश्म मिलने का दावा - fossil in dal body area of ​​chopan block of sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वैज्ञानिकों ने करोड़ों वर्ष पुराना जीवाश्म मिलने का दावा किया है. बीरबल साहनी पुरा वनस्पति विज्ञान संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिक के नेतृत्व में टीम शोध में जुटी है.

सोनभद्र
सोनभद्र

By

Published : Feb 2, 2021, 2:31 PM IST

सोनभद्रःजिले के चोपन ब्लॉक के डाला बॉडी इलाके में स्थित पहाड़ियों में वैज्ञानिकों की टीम ने करोड़ों वर्ष पुराना जीवाश्म मिलने का दावा किया है. बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट लखनऊ के वैज्ञानिक मुकुंद शर्मा के नेतृत्व में बीएचयू के शोध छात्रों की टीम ने पहाड़ियों की तीन लेयरों के बीच जीवाश्म खोजने का दावा किया है. टीम यहां की पहाड़ियों से सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजेगी और इस पर विस्तृत शोध के बाद शोध पत्र विभिन्न जनरल्स में प्रकाशित किए जाएंगे.

174 करोड़ वर्ष पुराना जीवाश्म मिलने का दावा
विश्व का प्रचीनतम जीवाश्म होने की संभावनाबीरबल साहनी इंस्टीट्यूट के भू-वैज्ञानिक मुकुंद शर्मा नेतृत्व में बीएचयू के शोधार्थियों दिव्या सिंह और प्रदुमन सिंह की टीम ने डाला बॉडी की पहाड़ियों में 174 करोड़ वर्ष से भी अधिक पुराने जीवाश्म को खोजने का दावा किया है. बता दें कि 3 वैज्ञानिकों की टीम 25 जनवरी से सोनभद्र में रहकर शोध कर रही है. टीम जिले में तीन फरवरी तक रहेगी. वैज्ञानिकों का दावा है पहाड़ियों की तीन लेयरों के बीच में गहरे लाल रंग के निशान के रूप में जीवाश्म मौजूद है. शोध के बाद शोध पत्र विभिन्न जर्नल्स में प्रकाशित किए जाएंगे. संभावना है कि ये जीवाश्म उस समय के जंतुओं के हैं जब धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व नहीं था. इस बारे में अभी और शोध की आवश्यकता है, जिसके लिए यहां से वैज्ञानिकों ने यहां से 40 से अधिक नमूने भी एकत्रित किए हैं.

सोनभद्र के सलखन क्षेत्र में पहले से ही मौजूद है फासिल्स पार्क
सोनभद्र के सलखन इलाके में पहले से ही काफी संख्या में वनस्पतियों के फॉसिल्स से मौजूद हैं, जो प्रशासन द्वारा संरक्षित किए गए हैं. इस जीवाश्म स्थल को फासिल्स पार्क नाम दिया गया है. यह फासिल्स भी करोड़ों वर्ष पुराने बताए जाते हैं. सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस पार से उस पार को पर्यटन के नक्शे पर लाने का प्रयास भी किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details