सोनभद्रःजिले के चोपन ब्लॉक के डाला बॉडी इलाके में स्थित पहाड़ियों में वैज्ञानिकों की टीम ने करोड़ों वर्ष पुराना जीवाश्म मिलने का दावा किया है. बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट लखनऊ के वैज्ञानिक मुकुंद शर्मा के नेतृत्व में बीएचयू के शोध छात्रों की टीम ने पहाड़ियों की तीन लेयरों के बीच जीवाश्म खोजने का दावा किया है. टीम यहां की पहाड़ियों से सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजेगी और इस पर विस्तृत शोध के बाद शोध पत्र विभिन्न जनरल्स में प्रकाशित किए जाएंगे.
जब मानव का अस्तित्व नहीं था, उस समय के जीवाश्म मिलने का दावा - fossil in dal body area of chopan block of sonbhadra
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में वैज्ञानिकों ने करोड़ों वर्ष पुराना जीवाश्म मिलने का दावा किया है. बीरबल साहनी पुरा वनस्पति विज्ञान संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिक के नेतृत्व में टीम शोध में जुटी है.
सोनभद्र
सोनभद्र के सलखन क्षेत्र में पहले से ही मौजूद है फासिल्स पार्क
सोनभद्र के सलखन इलाके में पहले से ही काफी संख्या में वनस्पतियों के फॉसिल्स से मौजूद हैं, जो प्रशासन द्वारा संरक्षित किए गए हैं. इस जीवाश्म स्थल को फासिल्स पार्क नाम दिया गया है. यह फासिल्स भी करोड़ों वर्ष पुराने बताए जाते हैं. सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस पार से उस पार को पर्यटन के नक्शे पर लाने का प्रयास भी किया जा रहा है.