उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: फुट क्लब अभियान से संभव होगा इलाज, दौड़ेंगे दिव्यांग नौनिहाल - treatment of children with crooked legs

विकलांगता का दंश झेल रहे बच्चों के लिए फुट क्लब अभियान की शुरुआत की गई है. इस चिकित्सा पद्दति में जन्म से लेकर दो साल के बच्चों के पैर का ऑपरेशन कर प्लास्टर चढ़ाया जाता है, जिससे उनके पैर की विकृति दूर हो जाती है और वह सामान्य बच्चों के साथ कदमताल कर सकते हैं.

etv bharat
सीटीईवी से ग्रसित बच्चों को मिलेगी राहत.

By

Published : Jan 4, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैर वाले बच्चों के इलाज की सुविधा अब जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी उपलब्ध हो गई है. इस चिकित्सा पद्दति में जन्म से लेकर दो साल तक के बच्चों को शामिल किया गया है. इसके लिए फुट क्लब अभियान भी चलााया जा रहा है. इस नई शुरूआत से अब टेढ़े-मेढ़े पैर वाले बच्चों को इलाज के लिए हॉयर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा और मामूली खर्च पर उनका यहीं इलाज हो सकेगा.

सीटीईवी से ग्रसित बच्चों को मिलेगी राहत.

सीटीईवी से ग्रसित बच्चों को मिलेगी राहत

जन्म से टेढ़े-मेढ़े पैर वाले बच्चे सीटीईवी (कानमेंटल टेलियंस इक्वीनों वायरस) से ग्रसित होते है. इसके चलते ही पैर टेढ़े-मेढ़े हो जाते है और बच्चे अपने पैरों पर चल नहीं पाते हैं. इसलिए अब जिला संयुक्त चिकित्सालय में बकायदा इनका ऑपरेशन कर इस विकृति को दूर करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

ऑपरेशन के बाद प्लास्टर
डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों के पैर में ऑपरेशन के बाद प्लास्टर कर किया जाता है, जिससे तीन से चार सप्ताह में बच्चे के पैर सीधे हो जाते हैं और वह ठीक होकर अपने पैरों पर सीधा चलने लगता है.

फुट क्लब एक जन्मजात पैर की तकलीफ है. 2 साल तक के बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है. हर शनिवार को खासकर इसका स्पेशली इलाज होता है. अभी तक 14 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है.

डॉ. पीबी गौतम,सीएमओ, जिला संयुक्त चिकित्सालय

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details