उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंद्र विजय सिंह होंगे सोनभद्र के नए डीएम, चुनाव आयोग ने पक्षपात के आरोप में फिरोजाबाद में की थी कार्रवाई - sonbhadra latest news

आईएएस अधिकारी चंद्र विजय सिंह को सोनभद्र का नया जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है. शासन की ओर से यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. सोनभद्र के पूर्व जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में गुरुवार दोपहर नियुक्ति विभाग की ओर से निलंबन करने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद तत्काल नए अधिकारी को सोनभद्र में तैनाती दी जा रही है.

etv bharat
चंद्र विजय सिंह

By

Published : Mar 31, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 9:10 PM IST

लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक रहे आईएएस अधिकारी चंद्र विजय सिंह को सोनभद्र का नया जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है. शासन की ओर से यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. सोनभद्र के पूर्व जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में गुरुवार दोपहर नियुक्ति विभाग की ओर से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद तत्काल नए अधिकारी को सोनभद्र में तैनाती की गई है.

आईएएस चंद्र विजय के चुनाव के दौरान मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की कमान संभालने की सूचना दी गई थी. आईएएस चंद्र विजय सिंह को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी बनाया गया था. वह पहले फिरोजाबाद के जिलाधिकारी थे. उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी पद से हटाया गया था. इसके बाद उनको मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की कमान सौंपी गई थी.

पढ़ेंः 20 सालों से PM मोदी के सबसे भरोसेमंद शख्स हैं एके शर्मा, जानें IAS से राजनीति तक का अनोखा सफर

भारत निर्वाचन आयोग ने जनवरी में तत्कालीन डीएम चंद्र विजय को हटाया था. बाद में उन्हें मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी बना दिया गया. चंद्र विजय सिंह के स्थान पर सूर्यपाल गंगवार को फिरोजाबाद के डीएम पद पर नियुक्त किया गया. चंद्र विजय सिंह सरकार के पसंदीदा अधिकारियों में से एक हैं जिन्हें लेकर विपक्षी नेताओं ने चुनाव के दौरान पक्षपात संबंधित आरोप लगाए थे. इन शिकायतों को आधार मानते हुए चुनाव आयोग ने उनको पद से हटा दिया था. अब सोनभद्र में सरकार को एक बेहतर अधिकारी की तलाश थी. इस दौरान चंद्र विजय को एक बार फिर जिला अधिकारी पद पर मौका दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 31, 2022, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details