सोनभद्रः रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने उधारी के रुपये मांगने पर चाट विक्रेता के ऊपर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल चाट विक्रेता को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत नाजुक होने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, कि रायपुर थाना क्षेत्र के डोरिया गांव के मोड़ पर अविनाश गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता ठेला पर चाट और फुल्की की दुकान लगाता था. मंगलवार की देर शाम उसी गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता ने 10 रुपये की चाट-फुल्की खायी. पैसे मांगने पर बाद में देने की बात कहकर वह चला गया. कुछ देर बाद वह अपने एक और साथी के साथ आकर चाट फुल्की मांगने लगा, जिस पर अविनाश ने पहले के उधारी पैसे मांगे लेकिन दिनेश ने पैसे नहीं दिए.
पढ़ेंः सुल्तानपुर: रंजिश में युवक की हत्याकर जंगल में फेंकी लाश, पांच के खिलाफ मामला दर्ज