सोनभद्र:ओबरा थाना इलाके के बिल्ली मारकुंडी में शुक्रवार को हुए खदान हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी. दो लोग घायल निकाले गए थे. इस मामले में पीड़ित परिजनों और खनन विभाग ने खदान मालिक सहित तीन अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इसकी जांच सीओ को सौंपी गई है. एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है. दोनों जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बीते शुक्रवार की शाम को बिल्ली मारकुंडी में पत्थर की खदान धंस गई थी. खदान में आधा दर्जन से अधिक लोग दब गए थे. 2 दिन चले रेस्क्यू में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने 2 लोगों को घायल अवस्था में निकाला था. वहीं पांच मजदूरों के शव मिले थे. इस मामले को सीएम योगी ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल सोनभद्र के प्रभारी मंत्री सतीश द्विवेदी को घटनास्थल का निरीक्षण करने भेजा था और पीड़ित परिजनों को सहायता राशि देने के लिए कहा.
मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव. इसे भी पढ़ें:-बुलंदशहर: दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही के पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी
रविवार को प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही पीड़ित परिजनों से मिले. उन्होंने घायलों को 50 हजार का चेक और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि का चेक सौंपा था. इस मामले में परिजनों ने खदान मालिक सहित तीन अन्य और खनन विभाग ने खदान मालिक सहित तीन अन्य के खिलाफ ओबरा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है. खनन विभाग का मानना है कि खदान में मानक का पालन नहीं किया जा रहा था.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि धारा 304A में खदान मालिक और तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. साथ ही खनन विभाग ने भी तहरीर दी की खदान मालिकों के द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है. उनकी तहरीर पर एक और मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस प्रकार दो मुकदमा पंजीकृत हुए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं सीओ ओबरा कर रहे हैं. गुण और दोष के आधार पर जो हमको सबूत प्राप्त होंगे और जो उच्च स्तरीय की जांच रिपोर्ट प्राप्त होगी, उस आधार पर सभी चीजों को संज्ञान में लेते हुए उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.