उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष के पति और सभासद पर FIR - sonbhadra latest news

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष के पति व एक सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल एक वायरल वीडियो में जिलाधिकारी सहित कई आलाधिकारियों व अधिशासी अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ये कार्रवाई की गई है.

sonbhadra news
नगर पंचायत अध्यक्ष के पति और सभासद के खिलाफ मुकदमा.

By

Published : Aug 29, 2020, 3:45 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की तहरीर पर ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय कुमार और सभासद मनीष विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ओबरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मानहानि की धारा 500 आईपीसी, 66ई और 71 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

नगर पंचायत अध्यक्ष के पति और सभासद पर FIR.

दरअसल, बीते दिनों ओबरा नगर पंचायत का एक वायरल वीडियो खूब चर्चा में रहा. वायरल वीडियो में ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय कुमार बैसवार विभागीय कमीशन को लेकर सभासद मनीष कुमार से चर्चा करते नजर आ रहे थे. वायरल वीडियो में नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यो के आवंटित धन से जिले के आला अधिकारियों को कमीशन बांटने की बात हो रही है.

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. वायरल वीडियो को देखकर डीएम ने नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी को आदेश जारी कर मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे.

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उच्च अधिकारियों पर मानहानि और अनर्गल बात करने के आरोप में ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्राणमती देवी के पति संजय कुमार बैसवार और सभासद मनीष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले में आगे भी जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details