सोनभद्र: जिले में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र में सीमावर्ती झारखंड के भाजपा विधायक को भीड़ इकट्ठा करके चुनाव प्रचार करना महंगा पड़ गया. सोनभद्र के कोन थाने में बुधवार को आदर्श आचार संहिता और कोविड नियमों के उल्लंघन के कारण भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) और सोनभद्र भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
झारखंड के भाजपा विधायक भानुप्रताप शाही ने सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में चुनावी सभाएं और जनसंपर्क किया था. चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठा करने पर 31 जनवरी तक रोक लगा रखी है. कोन थाना क्षेत्र के कई गांवों में झारखंड के भाजपा विधायक ने चुनावी सभाएं की थीं.
मंगलवार को सोनभद्र के प्रभारी के रूप में नियुक्त झारखंड में भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कोन क्षेत्र के रामगढ़, मिश्री, बागेसोती समेत अन्य स्थलों पर मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल के साथ चुनाव प्रचार किया. यहां काफी भीड़ इकट्ठा हुई थी. स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. सहायक विकास अधिकारी महिपाल लाकरा की तहरीर पर दो नामजद समेत 100 अज्ञात भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें- इन वीआईपी सीटों पर दांव में लगी बीजेपी के इन दिग्गजों की किस्मत...पढ़िए पूरी खबर
प्रदेश में चुनाव आचार संहिता और कोरोना के मद्देनजर 31 जनवरी तक भीड़ इकट्ठा न करने का आदेश निर्वाचन आयोग का दिया है. बीजेपी सरकार में भाजपा विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज होने के कारण राजनीतिक दलों में खलबली मच गयी. कोन पुलिस ने महामारी एक्ट और आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप