उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार खाई में पलटी, एक की मौत - सोनभद्र की खबर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक कार खाई में पलट गई. कार में चार लोग सवार थे, जो अपने घर संत कबीर नगर जा रहे थे.

सोनभद्र
सोनभद्र

By

Published : May 9, 2021, 4:53 PM IST

सोनभद्रःजिले में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला और एक किशोर भी है, हालांकि इन दोनों की हालत स्थिर है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा चोपन थाना अन्तर्गत तेलगुड़वा और डाला कस्बे के बीच स्थित पुलिया पर हुआ. कार सवार लोग अनपरा से संतकबीरनगर स्थित खलीलाबाद जा रहे थे. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया.

सोनभद्र

ये है घटनाक्रम
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश वर्मा (38 वर्ष) सोनभद्र स्थित अनपरा परियोजना में कार्यरत हैं. वह यहां अपने परिवार सहित रहते हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी मंजू पटेल (34 वर्ष), बेटा जय (13 वर्ष) है. राजेश का घर संत करीब नगर स्थित खलीलाबाद में है. राजेश का स्वास्थ्य कुछ दिन से खराब था. उन्होंने घर से अपने छोटे भाई अखिलेश वर्मा (35 वर्ष) को बुलाया था. रविवार को अखिलेश कार में पूरे परिवार को लेकर वापस संत कबीर नगर जा रहे थे. कार चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पेट्रोल पंप के समीप पुलिया के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार में होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 20 फीट गहरी खाई में पलट गई. कार के पलटते ही तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. अखिलेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य तीनों को चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. राजेश वर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अन्य दोनों घायलों की हालत स्थिर है.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ पुलिस ने पशु वध के आरोपी पर NSA के तहत की कार्रवाई

पुलिस मौके पर पहुंची
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर डाला चौकी प्रभारी एस के सोनकर व पीआरवी डायल 100 मौके पर पहुंची. अखिलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details