सोनभद्र:उन्नाव गैंगरेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ मंगलवार को महिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला. महिलाओं ने सरकार से आरोपी विधायक को फांसी की सजा देने की मांग की.
सोनभद्र: उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च - कैंडल मार्च
यूपी के सोनभद्र में उन्नाव गैंगरेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी की देने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला. वहीं इस दौरान कांग्रेसियों ने मामले को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा.
भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी ट्रायल शुरू न होने और पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा न दे पाने के खिलाफ सोनभद्र में कैंडल मार्च निकाला गया.
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी देने की मांग की. वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि इतने विरोध के बावजूद भी बीजेपी आरोपी विधयाक को बर्खास्त नहीं कर रही है.