सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के डायट मैदान में मंडल स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मिर्जापुर भदोही और सोनभद्र के श्रमिकों के बच्चों का सामूहिक विवाह हुआ. इस आयोजन में शिरकत करने के लिए प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान स्थानीय सांसद विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल रहे.
कार्यक्रम के तहत कुल 591 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. मंडल स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे. कार्यक्रम में 234 जोड़ियां मिर्जापुर और 70 जोड़ियां भदोही की शामिल हुई.
मृतक श्रमिकों को दी जाएगी आर्थिक सहायता
मीडिया से बातचीत के दौरान खदान में श्रमिकों के मरने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह घटना विभाग से जुड़ा हुआ है, जो केंद्र सरकार के अधीन है. लेकिन उसके बावजूद हम उनकी मदद करेंगे. अभी तक एक डेड बॉडी मिली है, जिसमें जिलाधिकारी की तरफ से दो लाख की सहायता दी प्रदान की गई है. वे श्रम विभाग की तरफ से पंजीकृत हो या न हो तत्काल 50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसमें जितने भी लोग होंगे सबको 50,000 की तत्काल आर्थिक सहायता दी जाएगी.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री. आजम खान पर बोले कैबिनेट मंत्री वहीं आजम खान के विषय में पूछे जाने पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजम खान के ऊपर सैकड़ों मुकदमे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस कभी उनको गिरफ्तार करने नहीं गई. हमारी सरकार कोई दुर्भावना नहीं कर रही है. अन्यथा जिस पर सैकड़ों मुकदमे हों, वह बहुत पहले ही गिरफ्तार हो जाना चाहिए था. उनकी गिरफ्तारी सरकार ने नहीं की और न ही पुलिस ने की, बल्कि न्यायालय के आदेश से उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं.
दिल्ली दंगा विपक्ष की साजिश
दिल्ली में हुए दंगों के विषय में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिल्ली में जो भी दंगा हुआ है वह कहीं न कहीं विपक्षी पार्टियों की एक साजिश का परिणाम है. इस पत्थरबाजी आगजनी तोड़फोड़ खून खराबे के माध्यम से अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की गई है, जिसका नतीजा हुआ कि दिल्ली में एक प्रकार का भीषण दंगे की हालत बन गई, लेकिन कानून एक-एक करके सभी को चिन्हित कर रहा है और इसमें जिन की भी संलिप्तता पाई जाएगी सब के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही होगी.
वहीं गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे मांगे जाने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह विपक्ष की साजिश है. इसलिए विपक्ष अपने पाप को छुपाने के लिए सरकार पर तोहमत जोड़ रही है. हम समझते हैं, जनता हर चीज देख रही है और इसका संज्ञान भी ले रही है. जो पकड़े गए हैं वे किस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, उनके भी चेहरे उजागर हो रहे हैं. इसलिए धीरे-धीरे सब की कलाई खुल जाएगी और जो भी इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, उनकी जुबान पर ताला लग जाएगा.