सोनभद्र:कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल रविवार शाम को सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने सोनभद्र जिले के ओबरा क्षेत्र में आयोजित योग महोत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उन्होंने योग गुरु अजय पाठक द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम को देखा और योगाभ्यास के कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सांसद पकौड़ी लाल कोल, एमएलसी विनीत सिंह के साथ-साथ अपना दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में विपक्षी गठबंधन नहीं चलेगा, साथ ही जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लिया.
ओबरा क्षेत्र के मनोरंजन क्लब मैदान में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में प्राविधिक शिक्षा और उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पहुंचे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के साथी दलों ने पिछले चुनाव में 64 सीटें जीती थीं. अब इससे बड़ी बात क्या होगी? मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि अब जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. जनता अब विकास को देख रही है. हर जिले में विकास हुआ है, इस सरकार ने सबके लिए काम किया है. यहां तक कि आदिवासी, दलित, कोल समुदाय जो कि सबसे पिछड़ा हुआ है उसके लिए भी प्रदेश की योगी सरकार ने आवास की व्यवस्था की है. पूर्व में जनता ने जिन सरकारों को मौका दिया, उन्होंने कार्य नहीं किया. जब-जब विपक्षी दलों को मौका मिलता है, तब वह कार्य नहीं करते हैं.
कैबिनेट मिनिस्टर आशीष पटेल ने सपा पर बोला हमला, चार बार सरकार रहने के बावजूद क्यों नहीं किया काम - समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सोनभद्र में आयोजित योग महोत्सव (Yoga Festival in Sonbhadra) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में विपक्षी गठबंधन की हार होगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 15, 2023, 9:46 PM IST
इसे भी पढ़े-ओमप्रकाश राजभर बिहार की जातीय जनगणना पर बोले- मुस्लिम और यादव का ही आंकड़ा सही आया है
जातीय आरक्षण को लेकर समाजवादी पार्टी पर बोला हमला:कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जातीय जनगणना पर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजकल एक नई बात सुनने को मिल रही है. समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना की बात करती है. इससे पहले जब चार बार उनकी सरकार रही थी. तब, उन्होंने इसके लिए एक पेन, एक कागज तक नहीं चलाया. हमारी पार्टी अपना दल इस संबंध में लगातार अपनी बात रखती रही है और सरकार तक बात पहुंचाती है. लेकिन, समाजवादी पार्टी जब चुनाव आ रहा है तो जातीय जनगणना के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है. लेकिन, अब जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता.
यह भी पढ़े-सपा ने की रामचरित मानस विवाद से तौबा, अब जातीय जनगणना के मुद्दे को देगी धार