उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: आपसी विवाद में भाई ने की चचेर भाई की हत्या - युवक की चाकू से मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आपसी विवाद को लेकर एक युवक ने अपने चचेरे भाई पर चाकू से वारकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुट गई है.

चाकू मारकर युवक की हत्या
चाकू मारकर युवक की हत्या

By

Published : Jan 28, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोहरौलिया गांव में आपसी विवाद में एक युवक ने अपने चचेरे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल युवक की आवाज सुनकर लोग वहां पर पहुंच गए और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों घायल युवक को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

चाकू मारकर युवक की हत्या.

चाकू से मारकर की हत्या

  • यह मामला कोहरौलिया गांव के रहने वाले अजय कुमार का है.
  • मृतक के परिजनों का कहना है मनीष जो कि चाचा का लड़का है, वह अजय कुमार को बुलाकर अंडे के दुकान पर ले गया.
  • अंडे के दुकान पर सब लोग मिलकर अंडा खाए और इसके मनीष ने चाकू से मारकर उसे घायल कर दिया.
  • शोर होने पर वहां पहुंचे लोगों ने देखा तो अजय घायल अवस्था में पड़ा हुआ था.
  • घायल अजय को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
  • घायल अजय को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कोहरौलिया गांव निवासी मीना देवी से थाने पर एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. इस मामले पर 307 का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. उसका पंचनामा करा कर नियमानुसार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाए.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: लापता महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details